भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में सालों से बंद पड़ी को-ऑपरेटिव सूत मिल (स्पिनिंग मिल) (Co-Operative Spinning Mill) की बेकार मशीनों के स्क्रैप की नीलामी (Machines Scrap Auction) अब नए सिरे से होगी. नीलामी की बोली राशि जमा नहीं करने पर टेंडर को रद्द कर दिया गया है. उद्योग विभाग द्वारा नए सिरे से आपातकालीन टेंडर जारी किया गया है. इस प्रक्रिया के तहत नीलामी की बोली लगाने के लिए 5 अगस्त की तिथि तय है.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur News : मेंटनेंस के अभाव में नहीं खुला बीयर बांध का गेट, खेतों में लगे धान का बिचड़े बर्बाद
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में बोली लगाने की प्रक्रिया पूरी होगी. सर्वाधिक बोली लगाने वाले नीलामी स्क्रैप की खरीद करेंगे. नीलामी के लिए न्यूनतम राशि 60 लाख रुपये है. नीलामी में भाग लेने वाले को 10% राशि जमा करनी होगी तभी इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले 25 जून को नीलामी की प्रक्रिया हुई थी. इसमें मोकामा के बोलीदाता प्रणब कुमार ने सर्वाधिक 83 लाख 1 हजार रुपये की बोली लगाई थी. उन्होंने जमानत राशि 50 हजार रुपये जमा कराये थे. शेष राशि 8 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन उन्होंने जमा नहीं कराया. इसके कारण उद्योग विभाग ने 50 रुपये जब्त कर लिये हैं.