भागलपुर:पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी की बेंच ने 16 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है. अभियुक्त मोहम्मद दानिश को इंडियन पीनल कोड की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा में दोषी पाया गया. जिसके आधार पर मंगलवार को सजा सुनाई गई.
भागलपुर: POCSO कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में सुनाई 10 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना - Section 376 of Indian Penal Code
पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल प्रॉसिक्यूटर शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि 28 अप्रैल 2017 को सबौर थाना में कांड दर्ज किया गया था. 14 अगस्त 2018 को अभियुक्त पर आरोप पत्र गठित किया गया था. 6 गवाहों की गवाही के बाद 9 जनवरी 2020 को अभियुक्त को दोषी पाया गया.
बिहार सरकार को पीड़िता को मुआवजे का निर्देश
पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल प्रॉसिक्यूटर शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि 28 अप्रैल 2017 को सबौर थाना में कांड दर्ज किया गया था. 14 अगस्त 2018 को अभियुक्त पर आरोप पत्र गठित किया गया था. 6 गवाहों की गवाही के बाद 9 जनवरी 2020 को अभियुक्त को दोषी पाया गया, जिसके आधार पर मंगलवार सुनवाई करते हुए 10 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर अभियुक्त को अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी. कोर्ट ने बिहार सरकार को भी पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 3 लाख रुपये देने का भी निर्देश दिया.
28 अप्रैल 2017 को दर्ज किया गया था मामला
बता दें कि मामला 28 अप्रैल 2017 को सबौर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था. सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी अभियुक्त ने पीड़ित बच्ची को शौच जाने के दौरान अपना शिकार बनाया था. पीड़िता रात करीब 8 से 9 के बीच घर से बाहर जा रही थी. बच्ची को घर के बाहर देख अभियुक्त मोहम्मद दानिश जबरदस्ती लड़की को उठाकर नदी के किनारे ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची रोते-रोते घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता अपनी नानी के घर आई थी. घटना को लेकर उसके पिता ने मामला दर्ज कराया.