बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर! मौसम की मार की वजह से आसमान छू रहे भागलपुर के जर्दालु और मालदा - etv bharat

भागलपुर के आम (Mangoes of Bhagalpur) के शौकीनों के लिए इस बार अच्छी खबर नहीं है. मौसम की मार की वजह से आम की कीमत में बेतहाशा इजाफा देखने को मिल रहा है. लोगों को इस बार विभिन्न तरीके के आम खरीद कर खाने के लिए 200 रुपए या उससे अधिक रुपये प्रति किलो खर्च करने पड़ सकते हैं, जिससे आम लोगों को आम की मिठास शायद रास नहीं आए. पढ़ें ये रिपोर्ट..

भागलपुर के जर्दालु और मालदा आम
भागलपुर के जर्दालु और मालदा आम

By

Published : May 11, 2022, 9:47 PM IST

भागलपुर:भागलपुर के जर्दालु और मालदा आम (Bhagalpur Jardalu and Malda mangoes) का इंतजार कर रहे देश भर के लोगों के लिए दुखद समाचार है. इस बार जर्दालु और मालदा आम की फसल में लगभग एक तिहाई से ज्यादा कमी आ गई है. नतीजतन आम की कीमतों में इस साल बेतहाशा वृद्धि की उम्मीद (Mangoes Expensive in this Season) है. पूरे देश और दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें भागलपुर के आम का इंतजार रहता है लेकिन इस बार मौसम की मार की वजह से आम की फसल में लगभग एक तिहाई से ज्यादा की कमी आ गई है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हर साल चखते हैं जर्दालु आम का स्वाद, इस बार मौसम ने 'मैंगो मैन' की बढ़ा दी है टेंशन

आसमान छू रहे आम के दाम: बिहार के भागलपुर में आम के पैदावार में मौसम के ग्रहण लगने के साथ ही इस बार आम के ऊंचे दाम में बिकने की संभावना है, जिसके कारण लोगों की जेब पर भी इसका साफ तौर पर असर पड़ेगा. लोगों को इस बार विभिन्न तरीके के आम खरीद कर खाने के लिए 200 रुपए या उससे अधिक रुपये प्रति किलो खर्च करने पड़ सकते हैं, जिससे आम लोगों को आम की मिठास शायद रास नहीं आए. हर साल की तुलना में इस साल काफी कम आम हुए है. जर्दालु और मालदा आम यहां के अच्छे आमो में से एक माने जाते हैं. लोगों को यहां के आम खूब भाते हैं.

दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार: भागलपुर में आम का बाजार तो सज गया है, लेकिन आम बेचने वालों को ग्राहकों का इंतजार है. पिछले साल की तुलना में इस बार आम की पैदावार लगभग एक चौथाई ही हुई है. आम बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन ग्राहकों को भी पता है कि इस बार आम की कीमत काफी ज्यादा है जो आम खाने के शौकीन है वही आम की दुकान तक पहुंच कर खरीद रहे हैं.

''इस बार आम की कीमत काफी ज्यादा है हम लोग आम जरूर खाएंगे. आम का टुकड़ा ही सही लेकिन आम खाना काफी ज्यादा पसंद है. इस बार मौसम की मार आम के फसल पर काफी ज्यादा पड़ा है, इसलिए आम का उत्पादन मात्र एक चौथाई हो पाया है, लेकिन आम खाना पसंद है इसलिए इस बार टुकड़े में ही आम के स्वाद को लिया जाएगा.''-राजा, ग्राहक

पैदावार कम होने से सप्लाई भी कम: वहीं, दुकानदारों का कहना है कि काफी इंतजार करने के बाद कुछ ही ग्राहक दुकान पर आते हैं, जो आधा किलो या एक किलो तक ही आम लेते हैं. अभी बाजार में आम काफी कम हैं, इसलिए किसान लगातार आम को लेकर दुकानदारों से जुड़कर अपनी मजबूरी बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि आम की पैदावार कम होने की वजह से इस बार आम की सप्लाई काफी कम हो रही है. खासकर भागलपुर का जर्दालु और मालदा आम जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, उस फसल में भी इस बार मौसम की मार पड़ी है और फसल का उत्पादन मात्र एक चौथाई हो पाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details