भागलपुर:डीएम प्रणव कुमार ने वीडियो जारी कर विश्वव्यापी कोरोना वायरस को हराने के लिए सामूहिक कोशिश पर बल दिया है. डीएम ने जिले के लोगों से अपील और प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि लॉक डॉउन के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकलें. जिला प्रशासन की ओर से अति आवश्यक सेवाएं राशन, खाद्यान्न, सब्जी सहित जरूरत के सभी सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है.
भागलपुर: DM प्रणव कुमार ने जारी किया कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर-0641 242 1073 - pranav kumar
डीएम प्रणव कुमार ने अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत ही जरूरी हो तो ही आप घर से निकलेें और उस वक्त मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमार जरुर करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर भी अमल करें. लोगों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे काम कर रहा है.
'बहुत ही जरूरी हो तो ही आप घर से निकलें'
प्रणव कुमार ने अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत ही जरूरी हो तो ही आप घर से निकलेें और उस वक्त मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमार जरुर करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जरुर अमल करें. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने डॉक्टर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि के नंबर सार्वजनिक किए है, ताकि ये सभी सुविधाएं भी लोगों को घर बैठे ही मिल जाए.
लोगों को हो रही परेशानियों पर प्रशासन की नजर
डीएम ने कहा कि प्रशासन लगातार लॉक डाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों पर नजर बनाए हुए है. जहां से भी राशन की कालाबाजारी की सूचना मिल रही है वहां विशेष टीम छापेमारी भी कर रही है. डीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे काम कर रहा है. कंट्रोल रुम का नंबर 0641 242 1073 है. इस नंबर पर कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन को अपनी परेशानियों की जानकारी दे सकता है. हम तुरंत ही इसपर अमल करके उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.