बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छुट्टी पर गए डीएम, 75 अन्य पॉजिटिव - DM प्रणव कुमार

डीएम प्रणव कुमार ने बीते 8 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. कई पत्रकारों और पदाधिकारियों को क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी गई है. फिलहाल डीएम जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत हैं.

Bhagalpur DM Pranav Kumar
Bhagalpur DM Pranav Kumar

By

Published : Jul 12, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 3:05 PM IST

भागलपुर: जिले के डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. जिले में एक साथ रिकॉर्ड 75 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. डीएम के पॉजिटिव होने पर संक्रमितों की एक बड़ी चेन बनने की संभावना है. इसके साथ ही डीएम छुट्टी पर चले गए हैं.

भागलपुर डीएम गए छुट्टी पर

संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर भागलपुर
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो भागलपुर पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर है. ये लंबा ह्यूमन चेन तैयार होने की वजह से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. कुल 915 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेज हो गई है. साथ ही साथ बिहार में भी कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पत्रकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित
डीएम ने बीते 8 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. लिहाजा कई पत्रकार और पदाधिकारी सभी को क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी गई है. उसके पहले भी कई अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई थी, जिसको लेकर लंबा ह्यूमन चैन तैयार हो गया है. भागलपुर के कई पत्रकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जो कोविड-19 सेंटर में इलाजरत हैं.

शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन

शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन
जिला प्रशासन ने संक्रमित की लगातार बढ़ती संख्या देखते हुए के लिए भागलपुर में 600 बेड तैयार किए गए हैं. बढ़ते हुए संक्रमण को जिला प्रशासन ने काफी ज्यादा गंभीरता से लिया है. सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details