बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज, डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण - भागलपुर डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा

भागलपुर जिले में छठ पर्व को लेकर घाटों की तैयारी की अब अंतिम चरण में हैं. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि मंगलवार यानी खरना तक घाटों का काम पूरा कर लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

छठ घाट का निरीक्षण
छठ घाट का निरीक्षण

By

Published : Nov 8, 2021, 10:05 PM IST

भागलपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ ( Chhath Puja 2021 ) का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. भागलपुर जिले के सभी छठ घाटों को तैयार करने के लिए नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 50 गंगा घाटों और तालाबों की साफ-सफाई के लिए 2,000 से अधिक मजदूरों को लगाया है. सबसे ज्यादा गंगा ब्रिज और चंपा नाला पुल के पास करीब 400 मजदूरों को लगाया है. इसमें 46 गंगाघाट तीन तालाब और एक पानी टंकी का परिसर शामिल है.

इसे भी पढ़ें : Chhath Puja 2021: नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, यहां जानें खरना करने का सही समय

जिला प्रशासन ने दावा किया है कि खरना के दिन घाट यानी मंगलवार तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. घाट को तैयार करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने 9,17070 का बजट तय किया है. जिला प्रशासन ने इस बार आधा दर्जन घाटों पर बैरिकेडिंग करने का निर्णय लिया. वहीं दलदली वाले घाटों पर व्रर्तियों को जाने लायक रास्ता बनाने के लिए निगम पुआल और कसाल का इस्तेमाल कर रहा है. पूजा समितियों की सलाह पर घाटों पर बालू और कच्ची मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा है ,ताकि व्रतियों को घाट तक जाने में परेशानी ना हो.

देखें वीडियो


'किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि जिस घाट पर जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की जाएगी. उस बैरिकेडिंग से कोई भी व्यक्ति आगे ना जाए. छठ पर्व के दिन भारी वाहनों पर रोक भी रहेगी. जिले के सभी एसडीओ, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारी को छठ घाट को तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है':- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

वहीं छठ घाट का जिलाधिकारी से लेकर सभी बड़े अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. कहीं कोई कमी रहने पर उसे तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश भी दे रहे हैं. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इस बार पानी थोड़ा देर से कम हुआ है. छठ पर्व से एक दिन पहले सभी घाटों को तैयार कर लिया जाएगा. बता दें कि छठ व्रती के कपड़ा बदलने के लिए लंच घाट, बरारी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट,आदमपुर घाट, दीपनगर घाट, बूढ़ानाथ घाट, बम काली घाट, नरगा घाट, लालूचक घाट, चंपानगर पुल पर पंडाल लगाकर व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details