भागलपुरः बिहार के भागलपुर के एक लाल ने कमाल की स्मार्ट ई साइकिल बनाई है. इस ई-साइकिल को बनाने में सभी सेफ्टी मानकों को ध्यान में रखा गया है. सबसे मजे की बात तो यह है कि इसे शराब पीकर या फिर बिना हेलमेट के स्टार्ट तक नहीं किया जा सकता है. इस अनोखे ई-साइकिल में एक ऐसा डिवाइस लगा है जो साइकिल के चलने पर इसे खुद-ब-खुद (bhagalpur boy invented self charging bicycle) चार्ज करेगा. यह अनोखी ई-साइकिल भागलपुर जिले के कहलगांव सलेमपुर सैनी के रहने वाले बुग्गी राम के पुत्र राजाराम ने बनाई है.
ये भी पढ़ेंःमैकेनिक ने बनाई अनोखी ई-बाइक, लोगों के बीच बनी आकर्षण का केंद्र
इंटर का छात्र है राजारामःजाराम इंटर का छात्र है. महज 16 वर्ष की उम्र में उसने आम लोगों की जरूरतों को समझते हुए एक किफायती वाहन बनाने की कोशिश की है. साथ ही इसमें सड़क हादसे को रोकने के लिए सुरक्षा के भी तमाम उपाय किए गए हैं. राजाराम ने बताया कि इस ई-साइकिल को तैयार करने में करीब 20 से 25 हजार रुपये खर्च हुए हैं. साथ ही में ई-साइकिल में डिक्की के साथ-साथ कई फीचर्स भी हैं. युवा वैज्ञानिक राजाराम ने कहा कि अभी मैं इस डिवाइस पर और शोध कर रहा हूं.
15 से 20 रुपये में घूमें 150 KM : ई-साइकिल में बैट्री को स्वतः चार्ज करने वाली डिवाइस को सिर्फ एक बार चार्ज करना होगा. उसके बाद यह खुद चलेगी. इस डिवाइस को चार्ज करने में मात्र 15 से 20 रुपये खर्च होंगे. दो घंटे में यह फुल चार्ज हो जाएगा और पहली बार में 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इसके बाद यह ई-साइकिल चलने से खुद चार्ज होता रहेगा. राजा राम ने कबाड़ के सामानों को जुगाड़ कर यह ई-साइकिल तैयार की है.
क्या है इस साइकिल की खूबियांः
- बिना हेलमेट पहने स्टार्ट नहीं होगी ई-साइकिल.
- शराब पीने के बाद नहीं ई- साइकिल आगे नहीं बढ़ेगी.
- चोरी हो जाने पर इसमें मोबाइल से स्मार्ट लाॅक की सुविधा है.
ई-साइकिल में स्मार्ट लाॅक की व्यवस्थाः राजाराम ने बताया कि आप जब तक हेलमेट नहीं लगाएंगे, तब तक यह ई-साइकिल स्टार्ट नहीं होगी. साथ ही अगर आपने शराब पी रखी है तो यह आगे ही नहीं बढ़ेगी. अगर आपकी बाइक चोरी होती है तो उसे अपने मोबाइल से लॉक कर सकते हैं. इसमें स्मार्ट लॉक की भी व्यवस्था है. राजा के इस आविष्कार से गांव वाले काफी खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस होनहार युवा राजाराम ने बहुत अच्छा कार्य किया है. हम सभी गांव वाले काफी खुश हैं. हमलोगों को इससे काफी उम्मीद है. यह हमारे गांव का भी नाम रोशन करेगा.
राजाराम ने पहले भी कई उपयोगी डिवाइस बनाए हैंःइससे पहले भी होनहार युवा वैज्ञानिक राजाराम ने कई आविष्कार किए हैं. जिस में आग से बिजली पैदा करना जो लैंड माइंड से तैयार किया गया था. इसकी विशेषता थी अगर सैनिक इस लैंड माइंस पर रखती है तो ब्लास्ट नहीं करेगा लेकिन कोई भी दुश्मन या आतंकवादी इस पर पर रखेगा तो वह ब्लास्ट कर जाएगा. पैसे के अभाव में वह कमजोर पड़ रहा है. राजाराम को यह उम्मीद है कि उसके इस अविष्कार को सरकार की भी मदद मिले लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है ना ही उसे किसी भी तरह की आर्थिक सहायता मिली है.
''इस ई-साइकिल को तैयार करने में करीब 20 से 25 हजार रुपये खर्च हुए हैं. ई-साइकिल में बैट्री को स्वतः चार्ज करने वाली डिवाइस को सिर्फ एक बार चार्ज करना होगा. उसके बाद यह खुद चलेगी. आप जब तक हेलमेट नहीं लगाएंगे, तब तक यह ई-साइकिल स्टार्ट नहीं होगी. साथ ही अगर आपने शराब पी रखी है तो यह आगे ही नहीं बढ़ेगी. अगर आपकी बाइक चोरी होती है तो उसे अपने मोबाइल से लॉक कर सकते हैं ''-राजाराम, ई-साइकिल बनाने वाला युवक