भागलपुर: बिहार के भागलपुर बम ब्लास्ट(Bhagalpur Bomb Blast Case) मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है. जिले के काजवालीचक में हुए धमाके मामले में घायल नवीन मण्डल ने बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी आशीष गुप्ता के बारे में सूचना दी. जानकारी होते ही देर रात पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि उसने अपने घर के तहखाने में बारूद रखा है. इसके बाद एसएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ आशीष के घर पर छापा मारा.
आजाद ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले:'आशीष गुप्ता के यहां से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया गया है. नवीन मंडल से पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि आशीष गुप्ता नाम का लड़का बारूद सप्लाई करता है. आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने स्वीकार किया है कि कोलकाता से बारूद लाकर वो सप्लाई करता था.'- बाबू राम, एसएसपी.गौरतलब है कि भागलपुर बम धमाका मामले में 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में लिए गए नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले हैं.
मास्टरमाइंड आजाद से लगातार पूछताछ: भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम (Bhagalpur Senior SP Baburam) ने बताया कि धमाके के मास्टरमाइंड आजाद से लगातार पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है. लगातार पुलिस उससे अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पटाखा कारोबारी मृतका लीलावती के दामाद संतोष को एसआईटी की टीम पटाखा के अवैध कारोबार और बम धमाके के पीछे हाथ होने के अंदेशा पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बम विस्फोट में रिमांड पर लिए गए नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद और संतोष से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद, उन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है.