भागलपुर:बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) में एक महिला कॉलेज में अजीबोगरीब ड्रेस कोड लागू किया गया है. जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. नए ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं के लहराते और खुले बालों ( Ban On Wavy Hair ) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दरअसल, भागलपुर के एकमात्र महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय ( Sunderwati Mahila Mahavidyalaya ) में इंटर ( सत्र 2021-23 ) की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया है. नए ड्रेस कोड के अनुसार, खुले बालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं, छात्राओं को कॉलेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी मनाही है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी पथ परिवहन निगम की बसें
जारी ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं को एक या दो चोटी बांधकर कॉलेज आना होगा. अगर किसी ने बाल खुले रखे तो उन्हें इस कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय ( एसएम कालेज ) की कमेटी ने यह निर्णय लिया है. जिसपर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने अंतिम रूप से मुहर भी लगा दिया है.
एसएम कॉलेज प्रशासन का जारी फरमान 12वीं कि छात्राओं के लिए नए ड्रेस कोड से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, एसएम कॉलेज में 12वीं के तीनों संकाय यानी कि विज्ञान, वाणिज्य और कला में तकरीबन 1500 छात्राएं फिलहाल नामांकित हैं, जिसके लिए हाल ही में प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने कॉलेज का नया ड्रेस कोड तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था.
ये भी पढ़ें - आपको पता है बहन क्यों बांधती है भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र, पढ़ें रक्षाबंधन से जुड़ी 5 कहानियां
कमेटी ने नए सत्र में रॉयल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मोजा, काला जूता और बालों में दो या एक चोटी जबकि सर्दी के मौसम में रॉयल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है. जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि बिना ड्रेस कोड के महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.