भागलपुर: भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में तीन मार्च की रात करीब 11.30 बजे हुए भीषण धमाके (Bhagalpur Blast Case) में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लास्ट में जख्मी आयशा की मौत एक निजी क्लिनिक में हो गई. आयशा को पहले जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर (Jawaharlal Nehru Medical College Hospital Bhagalpur) में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. जबकि बाइपास में फेंके गये मलबे से एक और शव बरामद होने के बाद घटना में मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया. हालांकि इसकी जांच चल रही है. अन्य घायलों का भागलपुर में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर ब्लास्टः ATS की जांच में मिल रहे भारी विस्फोटक बनाने के सबूत, कहीं और तो नहीं जुड़ रहे तार?
तोड़े जा रहे क्षतिग्रस्त मकान:उस धमाके में चार मकान ढह गए थे. इसके साथ अन्य कई मकानों को काफी नुकसान पहुंचा था. पुलिस ने घटनास्थल को उसी समय सील कर दिया था. शनिवार को घटनास्थल पर भवन निर्माण विभाग और नगर निगम की टीम भी पहुंची. वहां पर टीम ने क्षतिग्रस्त मकानों के मालिक से बात की और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़कर हटाने की अनुमति मांगी. उसके बाद मकान से सामान हटाये गये.
अब वहां पर क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम, नगर निगम कर्मी और मजदूरों को इस काम में लगाया गया है. शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी बाबूराम घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया. धमाके में प्रभावित परिवार के बचे सदस्यों के लिए राहत और पुनर्वास का मुद्दा पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर ने दोनों अधिकारियों के समक्ष सवाल उठाया.
एटीएस ने एकत्रित किया नमूना:विस्फोट की रात ही एटीएस की विशेष टीम पटना से भागलपुर पहुंच गयी थी. शनिवार की सुबह टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने जमींदोज हुए मकान के मलबे को बारीकी से देखा (ATS investigation in Bhagalpur blast) और वहां मौजूद लोगों से बात की. इस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच के लिए नमूने एकत्रित किये. इसके साथ यह टीम विस्फोट के संबंध में जरूरी जांच में जुट गयी है. टीम के अधिकारी धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक के स्त्रोत, तस्करी आदि की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. लगभग तीन घंटे की जांच के बाद टीम वहां से रवाना हो गयी. एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक मलबा पूरी तरह से हटाने के बाद रविवार को फिर से जांच के लिए टीम घटनास्थल पर आयेगी. अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी.