भागलपुरःअनंत कुमार (टुनटुन साह) लगातार दूसरी भागलपुर जिला परिषद अध्यक्षबने है. अनंत कुमार को 21 वोट मिले वहीं प्रतिद्वंदी जयप्रकाश मंडल को 10 मत मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर प्रणव कुमार (पप्पू यादव) निर्वाचित हुए. प्रणव को 16 मत मिले, वहीं प्रतिद्वंदी मिथुन कुमार 15 मत लाकर चुनाव हार गये. जीत के बाद समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया.
इन्हें भी पढ़ें- पटना में गेंसिंग सेंटर पर छापेमारी, 9 जुआरी गिरफ्तार, कई मौके से फरार
जिला परिषद अध्यक्ष बने अनंत कुमार (Ananth Kumar Elected Bhagalpur Zila Parishad Chairman) लगातार दूसरी बार शाहकुंड पश्चिमी क्षेत्र से जीते हैं. वहीं उपाध्यक्ष बने प्रणव कुमार पीरपैंती उत्तरी पूर्व क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य चुने गए हैं.