बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पुलिस करती है अवैध वसूली, इसी वजह से लग रहा जाम : ट्रक एसोसिएशन - अध्यक्ष भानु जगत प्रताप सिंह

ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस पर ट्रक वालों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन अध्यक्ष ने जाम का मुख्य कारण पुलिस की अवैध वसूली को ही बताया है. साथ ही इसके खिलाफ धरना देने की भी बात कही.

एसोसिएशन

By

Published : Nov 16, 2019, 10:02 PM IST

भागलपुर:जिले में भागलपुर-नवगछिया पथ पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु जगत प्रताप सिंह ने जाम का मुख्य कारण पुलिस की अवैध वसूली को ठहराया है. अध्यक्ष ने अवैध वसूली के खिलाफ धरना देने की भी घोषणा की है.

'पुलिस कर रही अवैध वसूली'
भागलपुर-नवगछिया ट्रक ओनर एसोसिएशन ने जीरोमाइल स्थित प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु जगत प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर अवैध वसूली करती है. इस वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है.

ट्रक एसोसिएशन ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन

धरना प्रदर्शन करने का ऐलान
भानु जगत प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस, परिवहन विभाग के साथ-साथ अब माइनिंग विभाग भी अवैध वसूली करने में लग गया है. इस तरह की अवैध वसूली के खिलाफ जल्द ही एसोसिएशन के सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे. उसके बाद भी यदि मांगें पूरी नहीं हुई, तो यहां ट्रक चलाना बंद कर दिया जाएगा.

भानु जगत प्रताप सिंह, अध्यक्ष, बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन

यह भी पढ़ें-हाथी पर सवार हुए पप्पू यादव, सरकार के खिलाफ किया जन आंदोलन का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details