भागलपुर:जिले में भागलपुर-नवगछिया पथ पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु जगत प्रताप सिंह ने जाम का मुख्य कारण पुलिस की अवैध वसूली को ठहराया है. अध्यक्ष ने अवैध वसूली के खिलाफ धरना देने की भी घोषणा की है.
'पुलिस कर रही अवैध वसूली'
भागलपुर-नवगछिया ट्रक ओनर एसोसिएशन ने जीरोमाइल स्थित प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु जगत प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर अवैध वसूली करती है. इस वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है.