भागलपुर: 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन घंटाघर चौक पर जीवन जागृति सोसायटी के बैनर तले दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने वाहन चालकों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने और कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की अपील की.
सड़क सुरक्षा सप्ताह: प्रशासन ने नुक्कड़ नाटक के जरिए पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ - ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा
ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई गई. जिसमें नुक्कड़ नाटक, सभा आदि कर वाहन चालकों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया.
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक
ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें नुक्कड़ नाटक, सभा आदि कर वाहन चालकों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत जीवन जागृति सोसायटी के बैनर तले घंटाघर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक और सजग किया जा रहा है.
महिलाओं को दिया ये संदेश
जीवन जागृति सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सोसायटी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम करती रहती है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए खासकर महिलाओं को ये मैसेज दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि महिलाएं को आलमीरा की चाबी के अलावा गाड़ी की चाभी अपने पास रखनी चाहिए. जिससे कि परिवार का कोई सदस्य अगर घर से बाहर जाए तो चाबी के साथ उन्हें हेलमेट दें. अगर कार लेकर जा रहें हैं तो उन्हें सीट बेल्ट लगाने की सलाह दें. इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक लगाम लगाया जा सकता है.