भागलपुरः2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बाद से नशे के आदि नशा के लिए अलग-अलग चीजों का सेवन कर रहे हैं. आये दिन पुलिस इसके तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र फतेहपुर गांव में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार (3 Smugglers Arrested in Bhagalpur) किया है. तस्करों से 160 किलो गांजा बरामद किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें-विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल
दरअसल, पुलिस को गांजा तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एएसपी शुभम आर्य (ASP Shubham Arya) के नेतृत्व में छापामारी की गई. छापामारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी हैं. इनमें मोहम्मद शाहवाज के 32 वर्षीय पुत्र बाबर, मोहम्मद नसीम के 31 वर्षीय पुत्र तनवीर एवं मोहम्मद तोहिद के 28 वर्षीय पुत्र तह्मीद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इन्हें भी पढ़ें-बिहार की विधायक ने लगाया गोल्ड पर निशाना, पहले भी कर चुकी हैं कमाल