बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bhagalpur Crime News: फतेहपुर से 160 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर धराये - Industrial Police Station Bhagalpur

भागलपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 160 किलो गांजा बरामद किया गया (160 Kg Ganja Recovered in Bhagalpur) है. मामले की जांच जारी है.

ASP Shubham Arya, Bhagalpur
ASP Shubham Arya, Bhagalpur

By

Published : Dec 3, 2021, 7:28 AM IST

भागलपुरः2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बाद से नशे के आदि नशा के लिए अलग-अलग चीजों का सेवन कर रहे हैं. आये दिन पुलिस इसके तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र फतेहपुर गांव में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार (3 Smugglers Arrested in Bhagalpur) किया है. तस्करों से 160 किलो गांजा बरामद किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें-विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल
दरअसल, पुलिस को गांजा तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एएसपी शुभम आर्य (ASP Shubham Arya) के नेतृत्व में छापामारी की गई. छापामारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी हैं. इनमें मोहम्मद शाहवाज के 32 वर्षीय पुत्र बाबर, मोहम्मद नसीम के 31 वर्षीय पुत्र तनवीर एवं मोहम्मद तोहिद के 28 वर्षीय पुत्र तह्मीद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार की विधायक ने लगाया गोल्ड पर निशाना, पहले भी कर चुकी हैं कमाल

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने गांजा तस्करी के आरोप को खारिज किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने किसी अन्य की ओर से उनके घरों में गांजा छुपा कर रखे जाने की बात कही है. तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में लिया गया है. इन अभियुक्तों से एएसपी शुभम आर्य ने औद्योगिक थाना पहुंचकर तकरीबन 2 घंटे तक पूछताछ की है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details