बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: जगदीशपुर में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

अंचलाधिकारी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : May 13, 2021, 10:27 PM IST

भागलपुर: जिले में एक ओर कोरोना के संक्रमण ने कहर बरपाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर तेज आंधी और बारिश के दौरान हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि वज्रपात में भागलपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बालुआचक निवासी सरयुग यादव के 50 वर्षीय पुत्र श्याम यादव और जागो यादव के 58 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर: संक्रमित पति के इलाज के लिए सहती रही पत्नी, मौत के बाद बयां की दर्द भरी दास्तां

वहीं इस संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों भैंस चराने के लिए खेत गया हुआ था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
जगदीशपुर के अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details