बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय जिले में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की चाकू गोदकर हत्या (Youth Murdered By Stabbing in Begusarai) का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के बाद शव को रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के सबौरा गांव स्थित गुप्ता बांध के दक्षिण चिमनी के पास फेंक दिया गया था. मृतक कौन है और हत्या के पीछे का क्या कारण है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर थाने ले आयी है. शव को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी थी.
पढ़ें-युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, घंटों जाम रखा अशोक राजपथ, पुलिस के खिलाफ भी की नारेबाजी
मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशानःमृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. घटना के संबंध में रिफाइनरी ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सबौरा गांव स्थित गुप्ता बांध से दक्षिण जमीन पर पड़े लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद(Unknown Dead Body Recovered) किया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से एक टूटा हुआ चाकू भी बरामद किया गया है. मृतक के दोनों कलाई और गर्दन के पीछे गहरे घाव का दाग है.
"35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया आशंका जाहिर की जा रही ही की अज्ञात अपराधियों ने अन्यत्र हत्या कर उसके शव को बांध के निकट फेंक कर मौके से फरार हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है."-अरविंद कुमार, रिफाइनरी ओपी प्रभारी
पढ़ें-बदले की आग में झुलस रहे आरोपियों ने युवक को चाकुओं से गोदा, दर्दनाक मौत