बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय जिले में नौकरी के नाम पर ठगी (Youth Arrested In Begusarai For Cheating Money For Job) का धंधा जारी है. आये दिन पुलिस के पास नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायतें पहुंच रही है. कई बार मामला मारपीट तक पहुंच जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय में फर्टिलाइजर कंपनी में नौकरी के नाम ठगी से जुड़ा है. पीड़ित युवक ने आरोपी को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पढ़ें-पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद
3 महीने से कर रहा था परेशानः बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अक्षर यादव को किशोर पासवान नामक युवक ने बरौनी फर्टिलाइजर में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के तौर पर 21 हजार रुपया लिया था. 3 माह से नौकरी दे रहा था और ना रुपया वापस कर रहा था. आज अक्षर यादव ने चालक की नौकरी के नाम पर उसे बुलाया. अक्षर यादव ने उसे पकड़ लिया और उसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक किशोर पासवान को हिरासत में लेकर थाना ले गई है.