बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: युवा JDU करेगी वृक्षारोपण, बनाएगी 10 हजार कार्यकर्ताओं की मानव श्रृंखला

युवा जदयू अध्यक्ष गौरव सिंह राणा का कहना है कि कुछ लोग पार्टी की विचारधारा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो नाकाम हो जाएंगे. इस दौरान युवा जदयू के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए.

Begusarai
युवा JDU करेगी वृक्षारोपण

By

Published : Dec 7, 2019, 9:16 AM IST

बेगूसराय: प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली योजना के लिए युवा जदयू वृक्षारोपण करेगी. इसके अलावा कार्यकर्ता मानव श्रृंखला भी बनाएंगे. गौरव सिंह राणा के एक बार फिर से युवा जदयू के अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव कोशिश करने और मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करने की घोषणा की गई.

कई मुद्दों पर की चर्चा
जदयू के जिला कार्यालय में युवा जदयू की पहली बैठक संपन्न हुई. इसमें जल जीवन और हरियाली योजना के अंतर्गत सीएम नीतीश की सोच को आगे ले जाने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण लगाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही संगठन की मजबूती के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. इस खास बैठक में युवा जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए 19 जनवरी को एक ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाने का फैसाला लिया है. जिसमें युवा जदयू बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी.

युवा JDU करेगी वृक्षारोपण, बनाएगी 10 हजार कार्यकर्ताओं की मानव श्रृंखला

10 हजार कार्यकर्ता बनाएंगे मानव श्रृंखला
संगठन के जरिए इस मानव श्रृंखला में 5 से 10 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की घोषणा भी की गई. इस बैठक में आरोप प्रत्यारोप से जूझ रहे युवा जदयू ने खंडन भी किया और कहा कि कुछ लोग पार्टी को बनाने की जगह तोड़ने में लगे हुए हैं. युवा जदयू अध्यक्ष गौरव सिंह राणा का कहना है कि कुछ लोग पार्टी की विचारधारा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो नाकाम हो जाएंगे. इस दौरान युवा जदयू के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. इस संबंध में वह पार्टी नेताओं से बात करेंगे. बैठक के दौरान युवा जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जानकारी देते गौरव सिंह राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details