बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फोन पर पति से कहासुनी के बाद महिला ने घर मेंफांसी लगाकर आत्महत्या (Women Commits Suicide In Begusarai) कर ली. मामला डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव की है. घटना की सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. डंडारी थाना (Dandari Police Station) की पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार निशा ने किन कारणों से फांसी लगायी है, इसका पता नहीं चल सका है. घटना के पीछे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगलों पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-नय साल पर युवक ने पहले पूरी रात की शराब पार्टी, फिर पंखे से लटक कर दे दी जान
पति पटना में है पोस्टेडः बताया जाता है कि डंडारी निवासी सुजीत कुमार की पत्नी निशा कुमारी (25 वर्षीय) ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. निशा के पति सुजीत फायरमैन की नौकरी करता है और वह अभी पटना में पोस्टेड है. परिजनों ने ऐसी आशंका जतायी है कि निशा कुमारी के दांपत्य जीवन में हुए खटपट के बीच आत्महत्या की घटना घटी है.इस घटना के बाद से निशा कुमारी के मायके में कोहराम मच गया है.