बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत (A Woman Died During Operation in Begusarai) हो गई. बेगूसराय सदर अस्पताल (Death of a Woman in Begusarai Sadar Hospital) में महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर लालू का वीडियो, कहा- 'सभी पार्टियों को एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने की जरूरत'
दरअसल,बेगूसराय सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 65 वर्षीया किरण देवी की मौत हो गई. वो मटिहानी थाना के दरियापुर गांव निवासी तनिक ठाकुर की पत्नी थी. ऑपरेशन रूम से शव निकलते ही परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया .
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. ऑपरेशन रूम में मरीज की मौत के बाद सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोग सवाल सवाल उठा रहे हैं. जबकि, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेगूसराय सदर अस्पताल को बिहार में प्रथम अस्पताल होने का दर्जा प्राप्त है.
ये भी पढ़ें-पति रितेश राज की पहली पत्नी के कारण मुश्किल में फंसी राखी सावंत, जानें पूरा मामला