बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गयी हैं.

ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

By

Published : Dec 21, 2021, 10:45 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत (A Woman Died During Operation in Begusarai) हो गई. बेगूसराय सदर अस्पताल (Death of a Woman in Begusarai Sadar Hospital) में महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर लालू का वीडियो, कहा- 'सभी पार्टियों को एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने की जरूरत'

दरअसल,बेगूसराय सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 65 वर्षीया किरण देवी की मौत हो गई. वो मटिहानी थाना के दरियापुर गांव निवासी तनिक ठाकुर की पत्नी थी. ऑपरेशन रूम से शव निकलते ही परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया .

बेगूसराय सदर अस्पताल

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. ऑपरेशन रूम में मरीज की मौत के बाद सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोग सवाल सवाल उठा रहे हैं. जबकि, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेगूसराय सदर अस्पताल को बिहार में प्रथम अस्पताल होने का दर्जा प्राप्त है.

ये भी पढ़ें-पति रितेश राज की पहली पत्नी के कारण मुश्किल में फंसी राखी सावंत, जानें पूरा मामला

'15 दिसंबर को कमर की हड्डी टूटने की शिकायत पर बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 21 दिसंबर मंगलवार को ऑपरेशन की तिथि निर्धारित थी. मरीज को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन रूम ले जाया गया लेकिन एक घंटा बाद सूचना मिली कि ऑपरेशन के दौरान अचानक मरीज की हर्ट होने से मौत हो गई.'- मृतक के परिजन

परिजनों का यह भी आरोप था कि चिकित्सक ने बेहोश करने वाली दवा समेत अन्य सामान बाहर से मंगवाया था.

ये भी पढ़ें-बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती: UP में निषादों को आरक्षण दें, अन्यथा योगी को कभी माफ नहीं करेगा समाज

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details