बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक महिला की पिटाई(Woman Beaten Up In Begusarai) का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाखो सहायक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में एक महिला को लोगों ने उस वक्त पकड़ा जब महिला एक बच्चे को बिस्कुट खाने के लिए कह रही थी पर बच्चे ने इंकार कर दिया और शोर-शराबा करने लगा. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोग बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पकड़ लिया और उसकी पिटाई एक गाछी मे ले जाकर कर दी.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई, 1 मौके से फरार
बेगूसराय में महिला की पिटाई :इस मामले में पकड़ी गई महिला की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लाखो थाना की पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लेकर मॉब लिंचिंग की घटना को टाल दिया लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी बरकरार है. प्रथम दृष्टया महिला अर्द्ध विक्षिप्त सी नजर आती है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचा लिया लेकिन कहा जा सकता है कि अगर ससमय पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ी वारदात हो सकती थी. बताते चलें कि इन दिनों बच्चा चोरी के आरोप में लगातार इस तरह की वारदात सामने आ रही है और लोग कानून को अपने हाथ में लेते हुए देखे जा रहे हैं.
'बाजीतपुर मोहल्ले का ही एक बच्चा कहीं जा रहा था और उसे महिला ने अपने पास बुलाया और उसे बिस्कुट खाने को दिया. इसी दौरान कुछ लोगों की नजर महिला पर पड़ गई और लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी. बाद में बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे और फिर महिला को बांस के बगीचे में हाथ बांधकर उसकी पिटाई की गई.'- सुलेखा देवी, ग्रामीण महिला