बेगूसराय: प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों के आंसू निकाल रही है. बाजारों में प्याज अब 80-90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.प्याज की बढ़ी हुई कीमत से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है जिससे बेगूसराय का बाजार भी अछूता नहीं है. किचन से सीधा ताल्लुक रखने वाला प्याज अब लोग नाम मात्र खरीद रहे हैं. प्याज के थोक विक्रेताओं ने प्याज की कालाबाजारी को भी बढ़ी हुई कीमतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ईटीवी भारत ने लिया बाजारों का जायजा
प्याज की बढ़ी हुई कीमत और बाजार की स्थिति जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बाजार से लेकर रसोई तक का जायजा लिया. जिला मुख्यालय स्थित चट्टी रोड में संचालित सब्जी मंडी में प्याज के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं की दुकान पर सन्नाटा पसरा है. थोक विक्रेताओं के मुताबिक पहले की तुलना में प्याज की 20 फीसदी भी बिक्री नहीं हो पा रही है,जहां 10 किलो प्याज की बिक्री होती थी उस घर में अब किलो 2 किलो की ही बिक्री हो रही है.