बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद(Crime in Begusarai) हैं.जिले में बदमाश कितने बेखौफ है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन बदमाशों के द्वारा खुद हथियार लहराकर या फायरिंग कर वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है. ताजा वीडियो तियाय थाना क्षेत्र के चकनायत गांव की बताई जा रही है. जहां भोजपुरी गानों पर चार-पांच युवक डांस करते हुए हथियार लहरा रहे हैं. डांस के साथ पिस्टल लहराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नालंदा में पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए 'तमंचाबाज', लोडेड पिस्टल लहारकर बार बालाओं संग लगाए ठुमके
पिस्टल के साथ डांस का वीडियो वायरल:वीडियो के वायरल होने के बाद तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि- 'हथियार लहराने का वीडियो संज्ञान में आया है. तेयाय थाना पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.'
DSP ने जांच के दिए आदेश:बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 दिन पूर्व का है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के चकनायत गांव में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इसी शादी समारोह के दौरान एक कमरे में बंद होकर कुछ युवक भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए और हथियार लहरा कर इसका वीडियो बनाकर, खुद वायरल भी कर दिया. बता दें कि जिले में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. बदमाश बिना डर के लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले जिले में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Begusarai) कर दी गयी थी. 2 जून की घटना बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'
ये भी पढ़ें-'मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में..' गाने पर जीजा-साले ने पिस्टल से छेद दिया तंबू
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP