बेगूसराय: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी के पास अज्ञात महिला का शव मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है. महिला के शव पर जगह-जगह पिटाई के निशान मौजूद है.
बेगूसराय में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body is not identified yet
फिलहाल शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. महिला के पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच जारी है.
हनुमानगढ़ी के पास मिला अज्ञात महिला का शव
शव की शिनाख्त नहीं
फिलहाल शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. महिला के पहचान की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शव की स्थिति से ऐसा लगता है जैसे महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की गई हो.
छानबीन में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, जांच जारी है.