बेगूसराय: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना (Union Minister Giriraj Singh targeted Congress) साधा. उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों को कांग्रेस ने जहां दफना दिया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने उसे जमीन पर उतारा. इस देश का दुर्भाग्य रहा है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (First Prime Minister Jawaharlal Nehru) ने मैकाले की शिक्षा नीति को बढ़ावा दिया और भारत के महान सपूतों की गाथा को उससे गायब करने का काम किया. अब पीएम मोदी की सरकार ने उसे स्थान दिया है.
बढ़ा खादी का कारोबार: गिरिराज सिंह रविवार को खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बेगूसराय में संचालित राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव (khadi and gramodyog mahotsav) की प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब मोदी की सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी तब खादी का व्यवसाय करीब आठ हजार करोड़ रुपये था. वहीं, अब यह व्यवसाय पूरे देश में 70 हजार करोड़ का हो गया है. बिहार में इस व्यवसाय में 45% की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल, कहा- 'ग#$^&* हैं AIMIM के विधायक'
उन्होंने कहा कि गांधीजी ने केवल खादी को आजादी के समय मैनचेस्टर के कपड़ों का बहिष्कार करने के लिए खड़ा किया था. अब मोदी की सरकार में खादी में रोजगार और अर्थ के रूप में गुणात्मक सुधार किया गया है. 3 मार्च से 17 मार्च तक संचालित इस प्रदर्शनी के संबंध में गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि अगर आप किसी को गिफ्ट देते हैं तो एक रुमाल भी खादी का दें. इससे गरीब के घर में अर्थ के रूप में एक रोशनी जाती है.