बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अलग-अलग जगहों पर गंगा नदी (Ganga River) में डूब कर दो बच्चों की मौतहो गई. वहीं दों बच्चों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सावन की सोमवारी पर महानंदा नदी में जल भरने गया था युवक, पैर फिसलने से डूबकर मौत
घटना बलिया अनुमंडल क्षेत्र के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत परोड़ा एवं बलिया थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव की है. पहली घटना में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के परोड़ा निवासी शक्तिमान कुमार, सनी कुमार एवं अभिषेक कुमार गंगा स्नान के लिए परोड़ा घाट पर गए थे. जहां तीनों गहरे पानी में चले गए. लेकिन मौके पर मौजूद गुलशन कुमार नामक युवक ने जब तीनों बच्चों को डूबते देखा तो, अपनी जान पर खेलकर शक्तिमान कुमार एवं सनी कुमार को बाहर निकाल लिया.
लेकिन तब तक अभिषेक कुमार बहाव की वजह से दूर निकल गया था और उसकी डूबकर मौत हो गई. फिलहाल ग्रामीण गोताखोरों के द्वारा अभिषेक कुमार के शव की तलाश की जा रही है.