बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित - प्रधानमंत्री का जन्मदिन

इस बार प्रधानमंत्री का जन्मदिन देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत हवन और पूजन के अलावा मरीजों के बीच फल और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी गयी.

केक कट

By

Published : Sep 17, 2019, 5:11 PM IST

बेगूसराय:शहर के मीरगंज में नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान परिषद के उपमुख्य सचेतक और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश सिंह ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल बांटा. रजनीश सिंह ने केक काटकर प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना की.

प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पूरे जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. आपको बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री का जन्मदिन देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत हवन और पूजन के अलावा मरीजों के बीच फल और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी गयी. शहर में रजनीश सिंह ने खुद दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल बांटा.

दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल बांटा

रजनीश सिंह ने की पीएम की प्रशंसा
इस मौके पर रजनीश सिंह ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. उन्होंने मां भारती को दुनिया और विश्व पटल पर फिर से स्थापित करने का काम किया है. उन्होंने देश के गरीबों के कल्याण के साथ-साथ देश की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है. उन्होंने देश को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थापित करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details