बेगूसराय: बिहार के (Crime in Begusarai) बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने एक शख्स से तीन लाख रुपये छीन लिए. बैंक से पैसा निकालकर घर ले जा रहे एक शख्स जब तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुके, तभी बाइक सवार दो बदमाश बैंक से निकाले तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. घटना रतनपुर ओपी इलाके की है. पीड़ित की पहचान कमरुद्दीनपुर वार्ड संख्या 5 निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र सुमन चंद्र ठाकुर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय मंडल कारा में छापेमारी, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई आपत्तिजनक सामान
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अपने पिता के साथ एसबीआई के मुख्य शाखा से रुपये की निकासी कर घर लौट रहे था. पिपड़ा रोड स्थित पेट्रोल पम्प से तेल भराकर जैसे ही बाइक लेकर चला कि पेट्रोल पंप पर ही पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाश रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को बैंक से रुपये थैले में लेकर पिता पुत्र जा रहे थे ,तभी पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने 3 लाख रुपये छीन लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.