बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Theft in Begusarai: दिवार तोड़कर ज्वेलरी दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस - bihar news

बेगूसराय में आभूषण दुकान में चोरी (Theft in a Jewelery Shop in Begusarai) की घटना सामने आई है. चोरों ने दुकान का लॉकर तोड़कर सोना-चांदी के गहने चुरा लिए. घटना के बाद इलाके के स्वर्ण दुकानदारों में नाराजगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिवार तोड़कर ज्वेलरी दुकान में चोरी
दिवार तोड़कर ज्वेलरी दुकान में चोरी

By

Published : Feb 3, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 4:34 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में चोरों का आतंक (Theft in Begusarai) बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में एक बार फिर चोरों ने एक आभूषण दुकान में चोरी की है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद सोना-चांदी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज वार्ड संख्या 32 की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में शिक्षिका के घर चोरी, 3 लाख के जेवर समेत कैश ले उड़े बदमाश

चोरी की बढ़ती घटना ने स्वर्ण दुकानदारों में नाराजगी

इस संबंध में बिट्टू ज्वेलर्स के मालिक बिट्टू कुमार ठाकुर ने बताया कि बीती शाम अपने सोने-चांदी की दुकान को बंद कर घर चले गए थे. सुबह में स्थानीय लोगों ने चोरी होने की सूचना दी जिसके बाद दुकान पहुंचने पर देखा कि पीछे की दिवार तोड़कर चोरों ने अंदर लगे लॉकर को तोड़कर दुकान में रखे सोना-चांदी के गहने चुरा लिए थे. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर थाने पुलिस को दी जिसके बाद नगर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन 70 से 80 हजार रुपए मूल्य के जेवरातों की चोरी की गई है. फिलहाल, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में नाराजगी है. गौरतलब है कि इसके अलावे भी चोरों ने ज्वेलरी दुकान से सटे एक साइकिल दुकान में भी अपना हाथ साफ करने की कोशिश की लेकिन उसमें नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के 'निश्चय' को महिला मुखिया का समर्थन, इस काम की हर तरफ हो रही है तारीफ

ये भी पढ़ें-'जो शराबबंदी बिहार में फेल है, उसे दिखाकर UP में वोट की उम्मीद ना करे JDU': बीजेपी

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 3, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details