बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मिसाल: ये हैं समाज के असली हीरो, कचरों में लिपटी जिंदगी को दे रहे उंची उड़ान भरने का हौसला - free education to children of poor sections

अजय की इस कोशिश ने अपना रंग दिखाया और उनके जैसे कुछ और युवक और युवतियां उनके साथ इस मुहिम में जुट गए. इस टीम में 4 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं.

बेगूसराय में स्थानीय युवा जगा रहे शिक्षा की अलख

By

Published : Aug 21, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:28 AM IST

बेगूसराय: स्थानीय युवा इंसानियत की नई मिसाल कायम कर रहे हैं. कुछ युवा मिलकर कचरों में अपनी जिंदगी तलाशते बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. इनकी कोशिश से अब ये बच्चे एक सुंदर भविष्य का सपना संजो रहे हैं. युवाओं की ये टीम न सिर्फ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है बल्कि उन्हें तमाम संसाधन भी मुहैया करा रही है.

बेगूसराय में स्थानीय युवा जगा रहे शिक्षा की अलख

मिसाल बन गई युवाओं की कोशिश
अजय कुमार नाम के 20 वर्षीय युवक ने इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कदम बढ़ाया. अजय कुमार की यह कोशिश अब एक मिसाल बन गई है. शिक्षक अजय ने पहले इन बच्चों और उनके परिवारों को जागरूक किया और बाद में इनकी तालीम और संसाधन के लिए लोगों से मदद जुटाई.

अजय कुमार, शिक्षक

कोशिश ने दिखाया रंग
अजय की इस कोशिश ने अपना रंग दिखाया और उनके जैसे कुछ और युवक और युवतियां उनके साथ इस मुहिम में जुट गए. इस टीम में 4 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. जिनकी मेहनत से अब एक बेहतर माहौल बना है. इसके कारण अब झुग्गी झोपड़ियों के दूसरे बच्चे भी इस स्कूल की ओर खींचे चले आ रहे हैं.

पढ़ते बच्चे

अपनी जिंदगी से मिली प्रेरणा
शहर के पावर हाउस स्थित एक दुर्गा मंदिर में चलने वाला ये स्कूल अब उन बच्चों के लिए भी बसेरा बन गया है जिनकी जिंदगी में सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा था. इन शिक्षकों का मानना है कि इसकी प्रेरणा भी उन्हें अपनी जिंदगी से मिली. क्योंकि उन्होंने भी इन्ही हालातों में गुजर बसर किया है. इसलिए इन बच्चों के भविष्य को संवारने की तमन्ना उनका मिशन है.

रंग ला रही शिक्षकों की मेहनत
शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है. उनके बेहतर मार्गदर्शन का असर है कि बच्चों को पढ़ने में काफी दिलचस्पी जगी है. बच्चे अब अपने सुंदर भविष्य का सपना देख रहे हैं. बेगूसराय की शिक्षकों की यह टीम देश के गुरू-शिष्य की परंपरा का निर्वहन कर रही है.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details