बेगूसरायःजिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड का औचक निरीक्षण करने जा रहे डीएम अरविंद कुमार वर्मा बुधवार को अचानक बलिया प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. डीएम के प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया.
बेगूसराय: DM ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, 4 अनुपस्थित कर्मियों का काटा वेतन - Ballia Block
अनुपस्थित कर्मियों में पंचायती राज तकनीकी सहायक नेहा कुमारी ने 2 दिनों से उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी, जबकि शिखा कुमारी का एक दिन का पंजी खाली था. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के पर्यवेक्षक शब्बीर अहमद व ग्रामीण आवास सहायक प्रेमचंद कुमार भी अनुपस्थित पाए गए.
प्रधान सहायक को लगाई फटकार
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आरटीपीएस कार्यालय में जाति, आवासीय, पेंशन सहित अन्य आवेदनों की जांच की. लंबित आवेदन देखकर उन्होंने कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही शीघ्र ही सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच भी की. इस दौरान उन्होंने चार कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मो यूनूस को जमकर फटकार लगाई.
अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग
अनुपस्थित कर्मियों में पंचायती राज तकनीकी सहायक नेहा कुमारी ने 2 दिनों से उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी, जबकि शिखा कुमारी का एक दिन का पंजी खाली था. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के पर्यवेक्षक शब्बीर अहमद व ग्रामीण आवास सहायक प्रेमचंद कुमार भी अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन काटने और उनसे स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश बीडीओ विकास कुमार को दिया. साथ ही उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों की उपस्थिति पंजी नहीं भरने के आरोप में प्रधान सहायक मो यूनुस से भी स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया.