बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी में सफलतापूर्वक इंडजेट परियोजना के रिएक्टर का निर्माण - टेक्नो प्रोसेस इक्विप्मेंट्स इंडिया

इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी एटीएफ हाइड्रो ट्रीटमेंट यूनिट की स्थापना की गई है. टेक्नो प्रोसेस इक्विप्मेंट्स इंडिया कंपनी की ओर से इसका निर्माण किया गया है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Sep 22, 2020, 2:04 PM IST

बेगूसराय:जिले के बरौनी रिफाइनरी में मेक इन इंडिया पहल के तहत इंडियन ऑयल की स्वदेशी तकनीक पर आधारित एटीएफ हाइड्रो ट्रीटमेंट यूनिट की स्थापना की जा रही है. 250 केटीपीए क्षमता वाली इस यूनिट की स्थापना से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानि हवाई ईंधन का उत्पादन किया जाएगा. इससे लोगों में खुशी का माहौल है.

इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी की इस परियोजना से बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में एटीएफ की मौजूदा और भविष्य की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. 17 सितम्बर 2020 को अपने पहले उपकरणों के निर्माण के साथ इंडजेट इकाई क्षेत्र का परिदृश्य बदल गया. मौके पर बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बरौनी रिफाइनरी परियोजना टीम को पूरी प्रक्रिया को तेजी, सुरक्षित और सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए बधाई दी.

भारतीय कंपनी ने किया निर्माण
कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री और रिफाइनरी प्रमुख बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) पीके बरदोलोई, महाप्रबंधक(परियोजना) और परियोजना विभाग के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में एटीएफ रिएक्टर (टैग नंबर 930-आर -01) को स्थापित किया गया. एटीएफ रिएक्टर का निर्माण टेक्नो प्रोसेस इक्विप्मेंट्स इंडिया द्वारा किया गया है. यह रिएक्टर 19.12 मीटर लंबा है, जिसका व्यास 1.54 मीटर है और वजन 22.6 मेट्रिक टन है. इरेक्शन को 150 टी क्षमता वाले डी मैग मुख्य क्रेन और एक 70 टी ट्रेलिंग क्रेन का उपयोग करके टेंडम लिफ्टिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details