बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक छात्रा ने खुदकुशी कर (Student Committed Suicide in Begusarai) ली.पढ़ाई के लिए डांटने से नाराज एक 10वीं की छात्रा ने मौत को गले लगा लिया. घटना छौराही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर वार्ड संख्या-19 की है. मृतका की पहचान नारायण पीपर गांव निवासी नकुल सहनी की पुत्री 16 वर्षीय खुशी कुमारी के रूप में की गई है. पिता के मुताबिक खुशी दसवीं कक्षा की छात्रा थी. कभी कोई शिकायत नहीं की थी ना उसके खिलाफ कोई स्कूल से शिकायत मिली थी. केवल कभी-कभी पढ़ाई करने के लिए सुबह में उठाया करते थे.
ये भी पढ़ें-जमुई में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को तकरीबन सुबह 9 बजे घर वालों ने उसके रूम में जाकर देखा तो वो पंखे में लटकी हुई मिली. किशोरी ने साड़ी की गांठ बनाकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर शव को नीचे उतारा गया. बाद में घटना की सूचना छौराही पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. बताया जा रहा है कि नारायण पीपर गांव में पिछले चार सालों में ये 14वीं घटना है.