बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन - नौजवानों को उद्योग से जोड़ना

शाहनवाज हुसैन एक कार्यक्रम में शरीक होने बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने उद्योग के विकास पर बल देते हुए कहा कि जो असंभव दिखता था अब वह संभव हो रहा है. एनडीए सरकार युवाओं के लिए रोजगार पर भी काम कर रही है.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Nov 13, 2021, 3:32 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में औद्योगिक विकास की संभावना धरातल पर उतर रही है. बिहार में अब तक 17 इथेनॉल की फैक्ट्री लगने जा रही है. जिसमें बेगूसराय भी शामिल है. बेगूसराय में पेप्सी की फैक्ट्री भी लग रही है. इतना ही नहीं बेगूसराय जिला इन्वेस्टमेंट में सबसे आगे चल रहा है. उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत स्थित कोरजाना गांव में कही.

यह भी पढ़ें- RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता

उन्होंने अपने समर्थकों से भेंट मुलाकात की. जिसमें कई स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप लोगों का जो ज्ञापन हमें प्राप्त हुआ है, जल्द ही हम इस पर काम करने की कोशिश करेंगे.

देखें वीडियो

'बिहार में हैंडलूम, खादी, हैंडीक्राफ्ट, एमएसएमई के साथ स्टार्टअप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा लघु उद्योग, भारी उद्योग और केंद्र से जितनी भी योजना आती है, उसे हर क्षेत्र में पूरा करना है. हम लोग इस मामले में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उद्योग का काम मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं. हम लोग इसको मुमकिन कर रहे हैं. असंभव जो दिखता था, उसे संभव कर रहे हैं. बिहार के नौजवानों को उद्योग और रोजगार से जोड़ना, यह एनडीए सरकार की जिम्मेदारी है.'-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक यह सरकार है. इस सरकार ने सड़क, बिजली, पानी के संबंध में बहुत सा काम किया है. सरकार अब उद्योग और रोजगार पर ही काम कर रही है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनडीए का यह कार्यकाल रोजगार और उद्योग का होगा. बिहार के नौजवानों को बाहर भटकने ना दिया जाए. उनको रोजगार मिले इस काम का जिम्मा पार्टी ने मुझे दिया है. मेरा अपना अनुभव भारत सरकार में भी रहा है. अब हम अपनी जन्म भूमि की सेवा में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details