बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी है (Liquor Ban in Bihar). इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस शराब तस्करों की नकेल भी कस रही है. अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर नष्ट भी कर रही है. ताजा घटना में जिले के चेरिया बरियारपुर थाने में मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में बरामद करीब 1914 लीटर विदेशी शराब नष्ट (Destroy Foreign Liquor in Begusarai) किया गया है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल
नष्ट शराब में महुआ शराब, स्प्रिट को नष्ट किया गया. गौरतलब है कि शराब का विनष्टीकरण के समय भारी पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. शराब को जमीन पर गिराकर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. जेसीबी की मदद से शराब को नष्ट किया गया. विनिष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान 4 थानों की पुलिस मौजूद रही. जब तक शराब पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ तब तक पुलिस मौजूद रही.
चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि कुल 1914 लीटर के करीब शराब नष्ट हुई है.वहीं, इंस्पेक्टर ने बताया चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या 238/21, मंझौल ओपी कांड संख्या 237/21 और 241/ 21, खोदावंदपुर थाना कांड संख्या 207/21 और 11/21 और छोराही ओपी कांड संख्या 261/21 और 251/21 से जुड़े मामलों में बरामद शराब को नष्ट किया गया.