बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय- 'एक नेता की अनदेखी बोचहां में भाजपा को पड़ी भारी' - ईटीवी न्यूज

सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय (Saran MLC Satchidanand Rai) ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उनका कहना था कि वहां पर एक नेता की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ी. उन्होंने और क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Saran MLC Satchidanand Rai
Saran MLC Satchidanand Rai

By

Published : Apr 17, 2022, 12:57 PM IST

बेगूसराय: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सारण से एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने वाले सच्चिदानंद राय ने अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर निशाना (Saran MLC Satchidanand Rai attacks BJP) साधा. बेगूसराय पहुंचे सारण एमएलसी ने कहा कि एक नेता की अनदेखी बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan assembly by election) में बीजेपी को भारी पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि सारे विकल्प खुले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: '2024 में लड़ेंगे महाराजगंज से लोकसभा चुनाव, सांसद सिग्रीवाल की गंदी राजनीति का होगा अंत'- MLC सच्चिदानंद राय

सच्चिदानंद राय का बेगूसराय शहर के विश्वनाथ नगर मोहल्ला में लोजपा नेता रमेश सिंह के घर पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान सच्चिदानंद राय ने कहा कि बोचहां में एक वर्ग बीजेपी से काफी नाराज था. मेरा टिकट कटना, वहां के एक नेता की अनदेखी करना भाजपा को भारी पड़ी. एक वर्ग ने इनको सबक सिखाया है. बीजेपी एक वर्ग को बंधुआ मजदूर समझती थी. वहां पर लोगों ने सबक दे दिया. इस वजह से हार हुई है.

सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय

किसी पार्टी में शामलि होने के सवाल पर सच्चिदानंद राय ने कहा अभी सभी लोगों से मिलना-जुलना हुआ है. ऑफर आने शुरू हुए हैं. बातें भी हुई हैं. मेरे सामने जो भी अच्छा विकल्प आएगा, वही चुनूंगा. मैं जदयू में भी रहा हूं, भाजपा में भी रहा हूं. लालू प्रसाद यादव से भी अच्छे संबंध हैं. मेरी जीत से कुछ लोगों को मिर्ची लगी है लेकिन अधिकतर लोग खुश हैं.

उन्होंने कहा कि मैं विकल्प का इंतजार कर रहा हूं जो भी बिहार और सारण के लिए अच्छा होगा, उसके साथ जाऊंगा. बोचहा का रिजल्ट आया है. असली झटका भाजपा को अब लगा है. एक गलती करने की कितनी बड़ी सजा मिलती है, यह आज सामने है. 24-25 के चुनाव में इसका विश्लेषण होगा.

ये भी पढ़ें:निर्दलीय जीते 4 विधान पार्षदों पर डोरे डालने का खेल शुरू, सदन में अंकगणित मजबूत करने में जुटी पार्टियां

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details