बेगूसराय: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सारण से एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने वाले सच्चिदानंद राय ने अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर निशाना (Saran MLC Satchidanand Rai attacks BJP) साधा. बेगूसराय पहुंचे सारण एमएलसी ने कहा कि एक नेता की अनदेखी बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan assembly by election) में बीजेपी को भारी पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि सारे विकल्प खुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: '2024 में लड़ेंगे महाराजगंज से लोकसभा चुनाव, सांसद सिग्रीवाल की गंदी राजनीति का होगा अंत'- MLC सच्चिदानंद राय
सच्चिदानंद राय का बेगूसराय शहर के विश्वनाथ नगर मोहल्ला में लोजपा नेता रमेश सिंह के घर पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान सच्चिदानंद राय ने कहा कि बोचहां में एक वर्ग बीजेपी से काफी नाराज था. मेरा टिकट कटना, वहां के एक नेता की अनदेखी करना भाजपा को भारी पड़ी. एक वर्ग ने इनको सबक सिखाया है. बीजेपी एक वर्ग को बंधुआ मजदूर समझती थी. वहां पर लोगों ने सबक दे दिया. इस वजह से हार हुई है.