बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: लॉकडाउन में साईं की रसोई की सराहनीय पहल, भूखे प्रवासी मजदूरों को खिलाया खाना - प्रवासी मजदूर

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन की वजह से लाचार और बेबस प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं. इन हालातों मे साईं की रसोई की पहल काफी सराहनीय है.

begusarai
begusarai

By

Published : May 17, 2020, 10:16 PM IST

बेगूसराय:जिले में साईं की रसोई के नाम से संचालित एक संस्था के युवकों ने कोरोना वायरस के दौरान जारी लॉक डाउन में लगातार लोगों को मदद पहुंचा कर मिशाल पेश की है. इनकी टीम मदद के लिए लगातार ऐसे लोगों को चुनती है जो वाकई जरूरतमंद हैं. इसी कड़ी में शनिवार-रविवार को संस्था के लोगों ने बछवाड़ा के टोल प्लाजा के पास स्टॉल लगाकर बाहर से आ रहे सैकड़ों मजदूरों को भोजन कराया.

सभी मजदूरों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराना संभव नहीं
इन प्रवासी मजदूरों में अधिकांश दिल्ली से वापस अपने घर लौट रहे थे. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद पहली बार अच्छा भोजन मिला है. मजदूरों ने बताया कि सरकार ने ट्रेन की व्यवस्था तो जरूर की है, लेकिन सभी मजदूरों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराना संभव नहीं है. इसीलिए थक हार कर लोग बड़ी संख्या में पैदल ही अपने अपने घर को वापस लौट रहे हैं.

साईं की रसोई की सराहनीय पहल
कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन की वजह से लाचार और बेबस प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं. ये मजदूर कई दिनों से पैदल और अन्य साधनों से अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इन हालातों मे साईं की रसोई की ये पहल काफी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details