बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय CSP संचालक से लूटकांड का पर्दाफाश, 4 लुटेरे गिरफ्तार - begusarai news

पुलिस ने बेगूसराय में सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा (Robbery exposed from CSP operator in Begusarai) कर दिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लूट में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटी गई राशि में से ₹1,93,000 बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में सीएसपी संचालक से लूट
बेगूसराय में सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : Apr 4, 2022, 10:57 PM IST

बेगूसराय:बेगूसरायजिले में सीएसपी संचालक से लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को हथियार और लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, डंडारी थाना क्षेत्र के बांक विष्णपुर रोड में 30 मार्च की दोपहर फायरिंग कर हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹3,85,000 की लूट की गई थी. इस घटना में एसपी योगेंद्र कुमार ने बलिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के बाद पूरे मामले का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें-CSP संचालक रमेश चौधरी हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने बताया कि इस लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूटी गई राशि में से ₹1,93,000 बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन कारतूस, लूट में इस्तेमालकी गई बाइक, 5 मोबाइल और घटना में प्रयोग किया गया चाकू को बरामद किया है. इसके साथ ही जिस बैग में रुपए लूटे थे, वो बैग भी बरामद कर लिया गया है.

लूट कांड में शामिल 4 लुटेरे गिरफ्तार:एसपी ने कहा कि मटिहानी थाना के रामदीरी गांव से अमन कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पूरी टीम ने पूरे वैज्ञानिक तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details