जमुईःबिहार के जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर गिद्धौर में भीषण सड़क हादसे में एक कार चालक की मौके पर मौत(Driver Died In Road Accident Near Giddhaur Police Station) हो गई. वहीं कार में सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार रात 12 बजे की गिद्धौर थाने के मुख्य गेट के पास की है. अनियंत्रित कार थाने के सामने ब्रेकर से टकराते हुए पेड़ में टकरा गई. नई कार की पूजा कर सभी लोग देवघर से वापस बेगूसराय लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Jamui: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, लोगों ने चालक को घंटों बनाया बंधक
मृतक चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बखरी गांव निवासी रुपम साव के पुत्र लल्लू उर्फ विशाल कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों में बखरी गांव निवासी रामराज साव के पुत्र नीतीश कुमार, दालो साव के पुत्र राजेश साव, कन्हैया लाल साव के पुत्र मंजीत कुमार और गौरीशंकर साव के पुत्र संदीप केशव उर्फ चंदन कुमार शामिल है. सभी लोग नई कार की पूजा कर बेगूसराय स्थित बखरी अपने घर जा रहे थे. मृतक और घायल सभी दोस्त बताए जा रहे हैं.