बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में सड़क हादसे में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल (Begusarai Many People Injured) हो गये. सभी घायलों का इलाज पास के एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. एक ट्रक को बचाने के चक्कर में बस और मिनी बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई और मिनी बस पलट गई, जिसमें बस पर सवार आधा दर्जन से ज्याद लोग घायल हो गये. हादसा सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र (Singhoul Police Station) के अन्तर्गत एनएच 31 पर ललिता फ्यूल्स के नजदीक का है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-बेगूसराय में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा गश्ती वाहन, हादसे में हवलदार की मौत
"बेगूसराय से मिनी बस दलसिंहसराय की ओर जा रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक को बचाने के चक्कर मे बस और मिनी बस की आपस मे भिड़ंत हो गई. ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा."-अशोक कुमार चौधरी, बछवारा निवासी प्रत्यक्षदर्शी
राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालाःहादसे में मिनी बस को बुड़ी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मिनी बस के पलटते ही आसपास से गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकला. इस दौरान मौके पर बड़ी खंख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर थोड़े समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. कुछ देर के लिए वाहनों के परिचालन पर भी असर पड़ा था.
पढ़ें-Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल