पटना:बिहार में बड़ी संख्या मेंलैब टेक्नीशियनों की नियुक्ति (Recruitment of Lab Technicians in Bihar) की गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति हुई है. प्रदेश में लगभग 23 वर्षों बाद लैब टेक्नीशियनों के पदों को भरा गया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा अनुशंसित 1160 लैब टेक्नीशियनों की पोस्टिंग प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में की गई है. इससे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच में आसानी होगी और आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान- बिहार में 3270 आयुष चिकित्सक जल्द होंगे नियुक्त
बड़ी संख्या में लैब टेक्नीशियनों की हुई नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इसके पहले प्रदेश में 1999 में एकीकृत बिहार के समय 183 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई थी. लैब टेक्नीशियन की कमी के कारण प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच कराने में काफी दिक्कतें आती थी. राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों को लैब टेक्नीशियन मिलने से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अब अस्पताल के अंदर ही विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी.