बेगूसराय: 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना के लिए इस बार चुनाव आयोग ने 'न्यू सुविधा' एप लॉन्च किया है. इसके जरिए लोगों को मतगणना की फटाफट अपडेट मिलती रहेगी. मंगलवार को इसका ट्रायल भी किया गया.
अब चुनाव आयोग के 'न्यू सुविधा' एप से मिलेगी मतगणना की पलपल की जानकारी
23 मई को सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि निर्धारित निर्गत पास के बाद ही अंदर प्रवेश कर पाएंगे.
मतगणना को लेकर बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि 23 मई को सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि निर्गत पास के बाद ही अंदर प्रवेश कर पाएंगे. इसके साथ ही मीडियाकर्मियों के लिए खास व्यवस्था की गई है, ताकि उन तक पल-पल की जानकारी पहुंच सके.
बैलेट पेपर काउंटिंग के लिए स्कैन सिस्टम
राहुल कुमार ने बताया कि वे सर्विस वोटर जिन्होंने बैलेट पेपर के जरिए मतदान किया है. उनकी गिनती के लिए स्कैन सुविधा की गई है. मतगणना की पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन ने हर तरह के उपाय किए हैं. असामाजिक तत्वों या किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं का हुड़दंग करने वाले लोगों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने केंद्र के अंदर और बाहर कई जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी ने मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होने का दावा किया.