बेगूसराय: जिले में आईओसीएल से निकलने वाली पेट्रोल, डीजल और किरासन तेल के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लगभग एक लाख लीटर तेल, छह टेंकरोली, तेल काटने वाले विभिन्न औजार, एक ऑल्टो कार जप्त की है. साथ ही चार तेल तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
IOCL से तेल के अवैध कारोबार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार
आज की इस कार्रवाई को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पूरी रात छापेमारी की उम्मीद है.
एसपी ने किया नेतृत्व
स्थानीय रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना इलाके में हुइ इस कार्रवाई का नेतृत्व खुद एसपी अकाश कुमार, एसपी अभियान अमृतेश कुमार और सदर डीएसपी राजन कुमार कर रहे थे. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई जारी है.
कार्रवाई को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही
बता दें कि बेगूसराय-बरौनी रिफायनरी से हर दिन लगभग हजारों की संख्या में टैंक लौरी तेल देश के विभिन्न हिस्सों में लेकर जाता है. तेल के इस कारोबार में तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हर दिन लाखों लीटर तेल काटकर नकली डीजल मिलाकर उसे बाजार में सस्ते दाम में बेचते हैं. आज की इस कार्रवाई को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पूरी रात छापेमारी की उम्मीद है.