बेगूसराय: बखरी थाना क्षेत्र के नदेल घाट में दलितों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया. पुलिस ने यहां अतिक्रमण हटवाने की कोशिश की. काफी देर तक समझाने के बाद भी जब लोग जमीन खाली करने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और लोगों पर डंडे भी बरसाए.
बेगूसराय: जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पुलिस ने बरसाई लाठियां
पुलिस की कोशिशों के बाद भी जब लोगों ने जमीन खाली नहीं की तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर भी डंडे बरसा दिए.
दरअसल बेगूसराय नदेल घाट पर आज अचानक सैकड़ों की संख्या में महादलितों ने कई बीघे की रैयती जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया था. जमीन मालिकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की कोशिशों के बाद भी जब लोगों ने जमीन खाली नहीं की तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर भी डंडे बरसा दिए.
इस पूरे मामले के वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. करीब 5 घंटे चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने जमीन खाली करवा ली. साथ ही कई झोपड़ियां भी हटवाई गई. इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके बाद पुलिस यहां कैंप कर रही है.