बेगूसराय: बिहार के (Crime in Begusarai) बेगूसराय में लूटकांड (Robbery in Begusarai) से जुड़े तीन मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान घटना में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 20,000 रुपये नकद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय पुलिस ने किराना दुकान में हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट कांड समेत दो फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का खुलासा किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंझौल ओपी के मंझौल बाजार में गणेश किराना स्टोर से 16 जनवरी की शाम हथियार के बल पर 75,000 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी आया था. उसी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है.
'बदमाशों के द्वारा 2 जनवरी को गढ़पुरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 91 हजार फिर इसी थाना क्षेत्र में 17 जनवरी कोगढ़पुरा थाना क्षेत्र में सरला माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी से हथियार के बल पर 56 हजार रुपए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार को मंझौल डीएसपी और बखरी डीएसपी के नेतृत्व में बनाए गए टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.'- योगेंद्र कुमार, एसपी