बेगूसरायः बिहार स्थित बेगूसराय जिले (Begusarai ) अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के भीठसारी पंचायत के पूर्व आवास सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनकी गिरफ्तारी रतनपुर ओपी के रतनपुर गांव से की गई है. बिना आवास बनाए लाभुक को आवास योजना की राशि का भुगतान करने के मामले में आवास सहायक पर मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था.
इन्हें भी पढ़ें- बेगूसराय पुलिस की छापामार कार्रवाई में 5 देसी कट्टा और 50 किलो गांजा जब्त
ज्ञात हो कि आवास सहायक पर भगवानपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. केस में आवास सहायक पर बिना आवास बनाए लाभुक को योजना की दूसरी किस्त की राशि का भुगतान करने का आरोप है. शिकायत मिलने पर वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जांच की.