बेगूसराय:बिहार के (Crime in Begusarai) बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में हथियार के बल पर लूट और हत्या के कई संगीन मामलों के चार आरोपियों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक संवाददाता को संबोधित करते हुए कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल
एसपी ने बताया कि एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा सिकंदरपुर स्थित कामधेनु ईंट-भट्ठा के बगीचा में कुछ अपराधी हथियारों के साथ जमा हैं. वे किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार की बरामदगी हेतु निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ चिता बल के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया.
'छापेमारी दल द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन कर स्थान चिह्नित कर घेराबंदी करते हुए 4 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पूछताछ के क्रम में पता चला कि 8 जनवरी की संध्या मुफस्सिल थाना अंतर्गत चिलमिल गांव के हरदिया ग्रामीण सड़क पर मोहम्मद अब्दुल अहद की हत्या लूट के दौरान कर दी गई थी.'- योगेंद्र कुमार, एसपी
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 10 /22 दर्ज है. वहीं, 5 जनवरी को नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा नीमा चांदपुरा रोड में मुसुक सिंह के चिमनी के सामने अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति चंदन कुमार की गोली मारकर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में नीमा चांदपुरा थाना में कांड दर्ज है. इन अपराधियों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है.