बेगूसराय: बिहार के (Crime in Begusarai) बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने शनिवार को मटिहानी थाना कांड संख्या 19 /2022 का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी की वजह से बेगूसराय जिले में अपराध की बड़ी घटना होने से बच गई. अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें-Accident In Begusarai: बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में पलटी अनियंत्रित कार, पिता-पुत्र की मौत
दरअसल, 18 फरवरी को मटिहानी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार कारोबारियों के द्वारा बड़ी संख्या में हथियार की तस्करी की जा रही है. साथ ही साथ इनके द्वारा किसी घटना को अंजाम देने का भी प्रयास किया जा सकता है. इसी सूचना के आलोक में एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया एवं मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल योगी सिंह, अभिषेक सिंह एवं रौनक सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए अपराधियों के पास पुलिस ने एक राइफल, तीन पिस्टल, सात मैगजीन, 11 देसी कट्टा, एक बंदूक का बैरल, 68 जिंदा कारतूस एवं चार मोबाइल बरामद किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश कर रही है.