बेगूसराय:गंडक नदी में आज एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बछवारा प्रखंड के तैमूहा घाट भोला बाबा मंदिर के समीप की है. बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण मछली मारने गये हुए थे. तभी उन लोगों ने शव को नदी में देखा. जैसे ही नदी में शव की सूचना मिली आस-पास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: पटना: नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस अलर्ट, देर रात तक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण
ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को नदी से निकाल कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीण ने इस मौके परपुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन इलाके में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
वहीं, बछवाड़ा पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए घटनास्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक पुलिस को मृतक के परिजनों का पता नहीं चल पाया है.