बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: 24 करोड़ की लागत से होगा नीमा चांदपुरा-राजौरा मार्ग का जीर्णोद्धार - बेगूसराय विधानसभा में पड़ने वाला नीमा चांदपुरा राजौरा पथ

काफी दिनों बाद हो रहे सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर एक ओर लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर सड़क की गुणवत्ता को लेकर इलाके के लोग आशंकित हैं. लोगों का कहना है कि अगर पिछले दिनों की तरह सड़क का निर्माण हुआ, तो वह निर्माण कार्य को रोक देंगे.

नीमा चांदपुरा मार्ग का जीर्णोद्धार

By

Published : Aug 31, 2019, 10:57 AM IST

बेगूसराय: 'सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क' ये कहावत जिले के नीमा चांदपुरा-राजौरा मार्ग पर बिल्कुल फिट बैठती है. दरअसल यह मार्ग कई किलोमीटर तक गड्ढों में तब्दील हो चुका है. जिसके चलते यहां आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. वहीं, इलाके के लोगों के प्रयास से सड़क के जीर्णोद्धार का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है.

जर्जर सड़क

24 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
बेगूसराय विधानसभा में पड़ने वाला नीमा चांदपुरा राजौरा पथ 10 किलोमीटर की दूरी तक काफी जर्जर हो चुका है. बता दें कि बीते दिनों सड़क का जीर्णोद्धार नहीं होने से नाराज लोगों ने नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया था. वहीं, ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद सड़क के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है. जिसके लिए शासन की तरफ से 24 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल गई है. शुक्रवार को पथ मंत्री नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने सड़क का शिलान्यास किया.

4 करोड़ की लागत से होगा नीमा चांदपुरा मार्ग का जीर्णोद्धार

घटिया निर्माण हुआ तो रोकेंगे कार्य
काफी दिनों बाद हो रहे सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर एक ओर लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर सड़क की गुणवत्ता को लेकर इलाके के लोग आशंकित हैं. लोगों का कहना है कि अगर पिछले दिनों की तरह सड़क का निर्माण हुआ, तो वह निर्माण कार्य को रोक देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details